✍️आधार कार्ड मशीन खराब, लोगों को हो रही भारी परेशानी✍️

✍️आधार कार्ड मशीन खराब, लोगों को हो रही भारी परेशानी✍️
👉जगतपुर, रायबरेली👈

✍️कस्बे के उपडाकघर में पिछले डेढ़ महीने से आधार कार्ड बनाने की मशीन खराब पड़ी है, जिससे ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों का आधार अपडेट कराने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक, सभी काम प्रभावित हो रहे हैं✍️
‼️लोगों को हो रही दिक्कतें‼️

✍️ग्रामीण शनि, अजीत, कुलदीप, कल्पना, संजय, आदित्य, आशीष, आरबी शुक्ला, अनुभव, नीरज और अजय कुमार यादव सहित कई लोगों ने बताया कि आधार कार्ड न बनने से सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार ने 5 से 15 साल तक के बच्चों के आधार अपडेट करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन मशीन खराब होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं✍️
‼️सरकारी योजनाओं पर असर‼️

✍️आधार कार्ड न बनने से बैंकिंग कार्यों, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और अन्य योजनाओं में दिक्कतें आ रही हैं। पेंशनधारकों, छात्रों और आम नागरिकों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है✍️
‼️डाकपाल ने दिया आश्वासन‼️
✍️जगतपुर उपडाकघर के डाकपाल अमित सिंह ने बताया कि सीपीयू और प्रिंटर खराब होने के कारण आधार कार्ड बनाने का काम रुका हुआ है। उन्होंने जल्द मशीन ठीक करवाने और सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया है✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️