✍️एक को जानो एक को मानो एक हो जाओ ✍️

✍️एक को जानो एक को मानो एक हो जाओ ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत सन्त निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में साप्ताहिक महिला सत्संग कार्यक्रम आयोजित हुआ सत्संग की अध्यक्षता करते हुए बहन मीरा जी ने कहा कि *जान के एक को घट-घट अंदर सब के संग प्यार करें , जान के एक को घट घट अंदर सबका ही सत्कार करें ,गुण गाएं नित इसी एक का इसी का ही दीदार करें , इसी एक संग जोड़कर जग का बेड़ा पार करें , स्वास स्वास इस एक को सुमिरे दूजा ध्यान में लाये ना , कहे अवतार वह पूरे गुरुसिख एक को कभी बुलाए ना । सन्त महात्माओ ने हमेशा से यही संदेश दिया है कि ईश्वर प्रभु परमात्मा एक है सारी सृष्टि को चलाने वाला एक है एको ब्रह्मं द्वितीयो नास्ति इस सारी सृष्टि इसी एक से चलती है इस ब्रह्मांड की सभी योनियां इसी एक परमात्मा से संचालित है जब एक की समझ सद्गुरु से प्राप्त हो जाती है तो फिर सभी में यह प्रभु परमात्मा नजर आने लगता है फिर हम सभी से समदृष्टि वाले भाव के साथ प्यार कर पाते हैं कि कोई हमें छोटा बड़ा उच्च नीच नहीं दिखता है सभी इस प्रभु परमात्मा के अंश ही दिखते हैं सन्त जन इस एक को पाकर अपना लोक सुखी परलोक सुहेला कर लेते हैं वैसे ही यही प्रयास करते हैं कि संसार के हर एक में ये ज्ञान की ज्योति जलाई जाए सभी का जीवन रोशन हो जाए की सभी इस प्रभु परमात्मा को जानकर अपना मानव जन्म सार्थक कर ले इस एक की समझ पा कर इस एक के गुण भी सहज अवस्था में ही प्राप्त हो जाते हैं फिर मन के भाव बदल जाते हैं संत जन फिर इसी भाव के साथ संसार में जीवन जीते हैं कि सबका भला करो भगवान सबका सब विधि हो कल्याण इस मौके पर समस्त महिला साध संगतमौजूद रही बहन नीतू जी,बहन बबिता जी ऊषा जी कमला जी,माया शुक्ला जी,पूनम जी रेखा पांडे जी आदि बहनों की सांध संगत मौजूद रही ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️