✍️हीरो एजेंसी के पास 11000 केवी लाइन का तार गिरा, दो बाइकें जलकर खाक स्थानीय लोगों की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना✍️

✍️हीरो एजेंसी के पास 11000 केवी लाइन का तार गिरा, दो बाइकें जलकर खाक स्थानीय लोगों की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना✍️
‼️जगतपुर, रायबरेली‼️
✍️विकास क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की सुबह लगभग 7:00 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सलोन रोड स्थित हीरो एजेंसी के पास अचानक 11000 केवी लाइन का विद्युत तार टूट कर जमीन पर गिर पड़ा। इसी दौरान पास में खड़ी विकल गुप्ता की दो बाइकें इसकी चपेट में आ गईं और देखते ही देखते उनमें आग लग गई।बाइक में आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत बाल्टी और पाइप की सहायता से आग पर काबू पा लिया।
उनकी तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। यदि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती, तो यह आग आसपास के दुकानों व घरों तक फैल सकती थी।घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए। अवर अभियंता चंद्रेश कुमार पटेल ने कहा कि “घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके का निरीक्षण किया जाएगा। पीड़ित को यथासंभव मदद प्रदान की जाएगी।”स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि 11000 केवी लाइन की नियमित जांच नहीं होती, जिसके चलते ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। उन्होंने विद्युत विभाग से मांग की कि सभी जर्जर तारों की तत्काल मरम्मत कराई जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



