✍️जगतपुर में डॉक्टर डे पर चिकित्सकों का हुआ सम्मान✍️

✍️जगतपुर में डॉक्टर डे पर चिकित्सकों का हुआ सम्मान✍️
‼️जगतपुर, रायबरेली‼️
✍️ रायबरेली जिला जगतपुर में डॉक्टर्स डे के अवसर पर मंगलवार को सीएचसी जगतपुर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह दिन महान चिकित्सक डॉ. बी.सी. राय की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने चिकित्सा सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने डॉक्टरों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।समारोह में राकेश सिंह राना ने कहा कि डॉक्टर समाज के लिए भगवान के समान होते हैं। वे दिन-रात मेहनत करके मरीजों को नया जीवन देते हैं, इसलिए उनका सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर न केवल बीमारियों का इलाज करते हैं बल्कि स्वस्थ समाज के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. एल.पी. सोनकर, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शिव मूर्ति सिंह एवं डॉ. अजय कृष्ण को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक अरुण सिंह, राकेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️