✍️जगतपुर विकास खण्ड स्तरीय त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम तथा पीएम किसान उत्सव दिवस का आयोजन किया गया ✍️

✍️जगतपुर विकास खण्ड स्तरीय त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम तथा पीएम किसान उत्सव दिवस का आयोजन किया गया ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र में आज विकास खंड स्तरीय त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के अंतर्गत आयोजित विकास खंड स्तरीय गोष्ठी एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं क़िस्त स्थानांतरण के लिए मा० प्रधानमंत्री, भारत सरकार के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग किसान भाइयों को दिखाया गया । राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी ने रबी मौसम में मक्का की खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा कि रबी मौसम में मक्का के उत्पादन करने से रोग एवं कीट का प्रकोप कम होता है
तथा इस मौसम में उगाने से अच्छी उपज प्राप्त किया जा सकता है, बीटीएम चंद्र शेखर कुशवाहा ने सोलर पैनल पर मिलने वाले अनुदान तथा श्री अन्न के बारे में बताया, एटीएम अमित कुमार ने कृषि यंत्रों पर मिलना वाले अनुदान के बारे में बताया ।इस गोष्ठी में किसान हरगेन्द्र बहादुर, संतोष कुमार, अजय कुमार, रामफल, अजय सिंह, शिव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



