✍️जगतपुर विद्युत उपकेंद्र में इनकमिंग जली चारों फील्डरों की लाइन बाधित 21 हजार उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई बाधित मरम्मत का काम जारी✍️

✍️ जगतपुर विद्युत उपकेंद्र में इनकमिंग जली चारों फील्डरों की लाइन बाधित 21 हजार उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई बाधित मरम्मत का काम जारी✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️
✍️विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत चार फीडरो के औसतन तीन इनकमिंग बनाई गई हैं। जिनमें से इनकमिंग नंबर दो दिन गुरुवार की सुबह लगभग 5:00 बजे के करीब जल गई। जो झकरासी से जुड़ी हुई है। जिसकी वजह से चारों फीडरों की विद्युत सप्लाई बाधित हो रही है। 21000 उपभोक्ता और है प्रभावित विद्युत उपकेंद्र जगतपुर के अंतर्गतचार फीडर है। थूलरई फीडर, उमरी फीडर , झकरासी फीडर, कैनाल फीडर चारों फील्डरों को मिलाकर21000 उपभोक्ता इनकमिंग जल जानने की वजह से प्रभावित हो रहे हैं। सुबह लगभग 5:00 के करीब सप्लाई चल रही थी अचानक इनकमिंग जल गई जिसकी वजह से चारों फील्डरों की विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई। उपकेंद्र के अंतर्गत कर फित्रों में तीन इनकमिंग पॉइंट बनाए गए हैं।जिनमें से इनकमिंग पॉइंट नंबर दो जल गई है। जोकि झकरासी फीडर से जुड़ी हुई है। इस भीषण गर्मी में खबर लिखने तक विद्युत सप्लाई नहीं शुरू की गई थी। विद्युत विभाग अवर अभियंता चंद्रेश पटेल ने बताया कि जल्द से जल्द विद्युत सप्लाई शुरू कराई जाएगी✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️