✍️जगतपुर के डलमऊ मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढों में पड़ी भट्ठे से निकली राख ✍️

✍️जगतपुर के डलमऊ मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढों में पड़ी भट्ठे से निकली राख✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत जगतपुर के डलमऊ मार्ग पर काफी दिनों से बड़े-बड़े गड्ढे मार्ग पर हो चुके थे वहीं गड्ढे लम सम 2 फीट गहरी हैं जिनमें पानी भर जाने के कारण स्कूली बच्चे , वाहनों आदि के आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था आए दिन किसी न किसी लोगो को इस मार्ग से दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा था वहीं इसी मार्ग से बड़े वाहनों डंपर भी इसी रास्ते से जाते थे जिससे गड्ढों और भी बड़े हो गए तथा उसमे पानी भर जाता था तभी जगतपुर ग्राम प्रधान रमाकांत यादव के द्वारा रोड की खराब स्थिति को देखते हुए उन्होंने रोड में हुए बड़े बड़े गड्ढों में भट्ठे से निकली राख को मंगवा कर फौरन पूरे मार्ग में हुए बड़े बड़े गड्ढों में डलवाया जिससे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों की रास्ते में निकले के लिए आसानी हो सके।वही ग्रामीण गोलू गुप्ता , वेदान्श, सचिन , नन्हा सिंह, सुमित आदि का कहना है कि प्रधान के द्वारा यह काम कराने से आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी मार्ग में बड़े बड़े गड्ढों से आवागमन काफी सुविधा होगी✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️