✍️जगतपुर में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न✍️

✍️जगतपुर में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न✍️
‼️जगतपुर (रायबरेली)‼️
✍️विकास खंड सभागार में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत डेटा सत्यापन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी जगतपुर ने दीप प्रज्वलित कर किया।प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद से पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रतिभाग किया। उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों एवं ग्राम पंचायत सचिवों को संबोधित करते हुए डेटा सत्यापन की प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी ढंग से संपन्न करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सही और सटीक आंकड़े ही विकास योजनाओं की नींव हैं, इसलिए सभी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी से कार्य करें। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख दल बहादुर सिंह एवं संदीप पांडे ने भी विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को चरणबद्ध तरीके से डेटा सत्यापन की तकनीकी जानकारी दी गई और कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और सहायक उपस्थित रहे। सभी ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए इसे अपने ग्राम पंचायतों में लागू करने का संकल्प लिया।वही इस मौके पर प्रधान बिन्नू सिंह, अजीज ,राघवेंद्र सिंह, करण बहादुर सिंह,कृष्ण कुमार पटेल, रमाकांत यादव, आदि मौजूद रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️