✍️जगतपुर सीएचसी में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन व स्वास्थ शिविर, आयुष्मान अभियान व पोषण माह का शुभारंभ ✍️

✍️जगतपुर सीएचसी में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन व स्वास्थ शिविर, आयुष्मान अभियान व पोषण माह का शुभारंभ ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️

✍️रायबरेली के जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और आयुष्मान भारत जन आरोग्य अभियान तथा राष्ट्रीय पोषण माह का औपचारिक शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अंजली मौर्य और विशिष्ट अतिथि भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष अंकित द्विवेदी रहे। सीएचसी परिसर में टीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

इस दौरान उपस्थित मरीजों और उनके तीमारदारों को लड्डू वितरित किए गए।जानकारी के अनुसार, आयुष्मान अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसका उद्देश्य योग्य परिवारों को योजना से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करना है। वहीं, राष्ट्रीय पोषण माह 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक मनाया जाएगा, जिसमें कुपोषण मुक्त समाज के लिए विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण किए गए और उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं।

अधीक्षक डॉ. एलपी सोनकर ने बताया कि इन अभियानों का लक्ष्य गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना और लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा और पोषण संबंधी जानकारी देकर कुपोषण की समस्या को भी दूर किया जाएगा।इस अवसर पर डॉ. श्रीगल, डॉ. लाइक, डॉ. संजय त्रिपाठी, फार्मासिस्ट अभिषेक त्रिपाठी, महेंद्र कश्यप, अच्युत और अनुज सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से इन शिविरों में आकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️