✍️जगतपुर बाईपास की सर्विस रोड हुई ध्वस्त ✍️

✍️जगतपुर बाईपास की सर्विस रोड हुई ध्वस्त ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर बाईपास की सर्विस रोड ध्वस्त हो चुकी है। बाईपास को बने हुए हैं अभी 1 वर्ष भी पूर्ण नहीं हुए है। सड़क पूरी तरह से ध्वस्त होती दिखाई दे रही है। बाईपास की सड़क अनियमिताओं से बना दी गई है। जिसका खामियाजा अब राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। इस खराब रास्ते से से राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा बाईपास से ज्यादातर वाहन जगतपुर न आकर बाईपास से होकर निकल रहे हैं आगर रोड की यही स्थिति रही तो बरसात में रोड पूरी करें खराब हो जाएगी ।वही ग्रामीण विकास,विमल,सचिन,अखिलेश,गोलू आदि का कहना है कि सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है राहगीरों का इस रास्ते से निकलना मुश्किल दिखाई दे रहा है प्रशासन से जल्द से जल्द यही उम्मीद है की सड़क से मरमत्त कराई जाए✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️