‼️बिंदागंज गांव निवासी तीन लोगों को एक ही कुत्ते ने काटा जगतपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाए ‼️
0-3840×2160-0-0#
✍️बिंदागंज क्षेत्र में आवारा कुत्ते ने गांव के ही तीन लोगों काट लिया। गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। उक्त गांव निवासी असद पुत्र अकबर उम्र 2 वर्ष उमामा पुत्री इकबाल उम्र 7 वर्ष, गुलशन पत्नी सगीर उम्र 22 वर्ष अवारा कुत्ते ने काट लिया था। घायलों को परिजनों के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर लाया गया।
0-3840×2160-0-0#
जहां पर सीएचसी के फार्मासिस्ट अभिषेक त्रिपाठी ने एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाकर दूसरी तारीख पर आकर लगाने के लिए सलाह दी गई। सीएचसी अधीक्षक एलपी सोनकर कहना है कि घायल हुए लोगों को अगली तारीख पर आकर इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी गई है✍️