उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️लोको पायलट विपिन सिंह का जगतपुर में हुआ भव्य स्वागत ✍️

✍️लोको पायलट विपिन सिंह का जगतपुर में हुआ भव्य स्वागत ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत पूरे बनिया गांव के निवासी विपिन सिंह लोको पायलट का जगतपुर चौराहे पर रविवार के दिन भव्य स्वागत हुआ वही विपिन सिंह का उनके मित्रगण व उनके ग्रामीण और परिजनों ने फूलमालाओं का और ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया इस दौरान पुष्प वर्षा भी की गई
जिसमें बच्चे बुजुर्ग आदि शामिल रहे, स्वागत समारोह में रितेश मिश्रा, रवि बाजपेई,अतुल द्विवेदी, सूरज भदवरिया,प्रिंस आदि मित्र गणों ने लोको पायलट विपिन सिंह को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की✍️ 
✍️ पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



