उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार

✍️जिगना रामगढ़ संपर्क मार्ग खराब होने के कारण ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ✍️

Fast News UP

Listen to this article

 

✍️जिगना रामगढ़ संपर्क मार्ग खराब होने के कारण ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ✍️

👉जगतपुर रायबरेली 👈

✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत जिगना रामगढ़ दौलतपुर संपर्क मार्ग अत्यंत बदहाल है सड़क में गड्ढे है या गड्ढे में सड़क पता ही नहीं चलता प्रधानमंत्री सड़क योजना से सड़क पास होने के बावजूद निर्माण कार्य में हो रही लेटलतीफी से गुस्साए नागरिकों का गुस्सा आज फूट पड़ा भारी संख्या क्षेत्रीय लोगों ने जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना के नेतृत्व में जिंगना कोल्ड स्टोर के पास विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को चिट्ठी लिख करके तुरंत सड़क निर्माण कार्य जाने की मांग की।

प्रधानमन्त्री सड़क योजना से एफडीआर तकनीक से जगतपुर ऊंचाहार राष्ट्रीय राजमार्ग के टी 4 जिंगना से वाया रामगढ़ टी 3दौलतपुर तक सड़क का निर्माण कार्य होना है इसके लिए एक वर्ष को टेंडर आवंटित हो चुका है टेंडर होने के बाद ठेकेदार ने जुलाई माह में मिट्टी का काम कर दिया और 100 मीटर टेस्टिंग पैक भी बना दिया उसके बाद से ठेकेदार गायब हो गए है, लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस मार्ग पर पूरे गौतम पूरे देवउ मति का पुरवा, पूरे सेमान रामगढ़ पूरे केसरी पूरे तिवारी सहित एक दर्जन गांव के हजारों लोगों का रोज आवागन होता है। विभागीय लापरवाही से सड़क की हालत यह हो गई है कि सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है सड़क के गड्ढे जहां लोगो की परेशानी का सबब बने हैं वही उड़ती धूल से लोग बीमार हो रहे हैं लोगों में भारी नाराजगीहै लेकिन विभाग के अधिकारी आंख बन्द किए हुए हैं इस संबंध में कई बार धरना प्रदर्शन हुए कई बार पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से मुलाकात की गई लेकिन सड़क ज्यों की त्यो पड़ी है , परेशानियों से अजीज ग्रामीणों ने जितना कोल्ड स्टोर के पास भारी संख्या में जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया, जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने बताया कि सड़क को बनवाने के लिए काफी भाग दौड़ के बाद पास कराई गई थी , लेकिन विभाग के अधिकारियों के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आज जिलाधिकारी से मुलाकात करके पत्र भी दिया जाएगा और मांग की जाएगी की तुरंत कि सड़क का निर्माण कर प्रारंभ कराया जाए।। इस संबंध में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता नूर आलम से कई बार लगातार संपर्क किया जा रहा है लेकिन उनको लोगों की परेशानियों से कोई देना देना नहीं राकेश सिंह राना ने कहा कि अगर जल्दी सड़क का निर्माण नहीं किया गया है तो पीएमजीएसआई कार्यालय के सामने रायबरेली में भूख हड़ताल की जाएगी।। इस अवसर पर सोनू सिंह ,मोनू सिंह, अनिल सिंह, नीरज सिंह, बाबेंद तिवारी, प्रदीप कुमार त्रिवेदी, देवेंद्र त्रिवेदी ,शिवकुमार, मनोज गुप्ता, शीतला प्रसाद त्रिवेदी, राम प्रसाद, विपिन तिवारी, अमन कुमार, राजेश कुमार त्रिपाठी, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️


Fast News UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *