उत्तरप्रदेशरायबरेली

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया जेल निरीक्षण

Fast News UP

Listen to this article

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया जेल निरीक्षण

रायबरेली, 20 अक्टूबर 2023

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलो के सम्बन्ध में उमाशंकर कहार अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला जज/सचिव ने जेल अधीक्षिका हर्षिता मिश्रा से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण में कुल 1321 बन्दी निरुद्ध बताये गये। निरीक्षण उपरांत पुरुष बंदियों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। विधिक जागरुकता शिविर में अधीक्षिका हर्षिता मिश्रा, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल राजकुमार सिंह, उपकारापाल हिमांशू रौतेला, उपकारापाल ज्ञानलता पाल, इन्द्रमणि शुक्ला, धर्मापाल सिंह व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।


Fast News UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *