Uncategorizedउत्तरप्रदेशरायबरेली

जिलाधिकारी ने किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण

Fast News UP

Listen to this article

जिलाधिकारी ने किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण

रायबरेली,30अक्टूबर। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने प्राथमिक विद्यालय गोरा बाजार और जगदीशपुर का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था देखी। उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिया कि विद्यालय में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था हो। जिला  अधिकारी

ने बच्चों से बात करते हुए पठन पाठन और उन्हें दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता जांची। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील के संबंध में भी रसोई का निरीक्षण किया और मिड डे मील बनाने वाली रसोइयों से बातचीत की।


जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। साथ ही सभी अध्यापक नियमित रूप से विद्यालय आएंगे। बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की ढीलाई न बरती जाए अन्यथा लापरवाही करने वाले पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट


Fast News UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *