✍️ऑपरेशन मुस्कान के तहत जगतपुर पुलिस टीम द्वारा तीन गुमशुदा बच्चों को 2 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपूर्त किया गया✍️

✍️ऑपरेशन मुस्कान के तहत जगतपुर पुलिस टीम द्वारा तीन गुमशुदा बच्चों को 2 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपूर्त किया गया✍️
‼️ जगतपुर रायबरेली‼️
✍️रायबरेली जिला की जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगतपुर कस्बा निवासी तीन बालक कुणाल पुत्र संतोष कुमार उम्र 15 वर्ष, लकी पुत्र संतोष द्विवेदी उम्र 16 वर्ष ,अंश पुत्र विनोद कुमार उम्र 12 वर्ष स्कूल से आने के बाद समय करीब 2:00 बजे से अपने घर से खेलने के लिए निकले थे काफी समय बाद जब घर वापस नहीं आए तो परिजनों द्वारा खोजबीन की गई परंतु कोई जानकारी नहीं मिली तो रात्रि में वंदिनी श्रीमती रुचि पत्नी संतोष कुमार निवासी कस्बा जगतपुर थाना जगतपुर में
इसकी सूचना जगतपुर पुलिस को दी प्राप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय की के नेतृत्व में टीम गठित कर उपरोक्त गुमशुदा बालको कुणाल, लकी ,अंश उपरोक्त की खोजबीन शुरू की गई जगतपुर पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए उपरोक्त गुमशुदा बालकों को 2 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया तथा उनके माता-पिता को सुपुर्द किया गया वही जगतपुर पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक अमित सिंह ,उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक जीशान,दीपक यादव ,पवन यादव,रवि, आदि मौजूद रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



