✍️नहर की पटरी काटने से धान की फसल बर्बाद कोडिया गांव में घरों तक पहुंचा पानी ✍️

✍️नहर की पटरी काटने से धान की फसल बर्बाद कोडिया गांव में घरों तक पहुंचा पानी ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️
✍️रायबरेली के जगतपुर में सिद्धौर माइनर नहर की पटरी कटने से किसानों की धान की फसल बर्बाद हो रही है। कोडिया गांव के पास नहर कटने से पानी ग्रामीणों के घरों तक पहुंच गया है। चार दिन से नहर में खाई होने के बावजूद सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों की सूचना देने के बाद भी विभाग ने नहर की मरम्मत नहीं करवाई है। इस लापरवाही के कारण लगभग 50 बीघा धान की फसल प्रभावित हुई है।कोडिया गांव में राजू, मंजू और राकेश के घरों में पानी घुस गया है।
ग्रामीणों को डर है कि अगर जल्द ही मरम्मत नहीं की गई तो रात भर में और भी घरों में पानी भर जाएगा। इससे उनका जीवन दूभर हो जाएगा। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने कहा है कि उन्हें इस समस्या की सूचना मिल गई है और वे जल्द से जल्द नहर की खाई को बंद करवाने का प्रयास कर रहे हैं✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



