✍️बंद फाटक को अवैध रूप से पार कर रहे लोग लक्ष्मणपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर लापरवाही हादसे को दे रहे दावत✍️

✍️बंद फाटक को अवैध रूप से पार कर रहे लोग लक्ष्मणपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर लापरवाही हादसे को दे रहे दावत✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️

✍️रायबरेली जिला की जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मणपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे नियमों का उल्लंघन हो रहा है लोग बंद रेलवे क्रॉसिंग और ट्रैक को अवैध रूप से पार कर रहे हैं साइकिल और दो पहिया वाहन चालक बिना किसी डर के बंद फाटक से गुजर रहे हैं।लोगों में न तो अपनी सुरक्षा की चिंता है और ना ही रेलवे पुलिस का डर है या लापरवाही किसी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है स्थानीय निवासियों ने रेलवे प्रशासन से इस समस्या की

शिकायत की है उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी से संयुक्त कार्यवाही की मांग की है रेलवे एक्ट के तहत बंद क्रॉसिंग गया ट्रैक को अवैध रूप से पर करना अपराध है। वहीं स्थानीय निवास शिवम,अतुल,अखिलेश, रवि,शिव कुमार व गोलू का कहना है कि आय दिन बंद फाटक से साइकिल सवार व दो पहिया सवार युवक बिना डरे बंद फाटक से गुजरते रहते हैं प्रशासन को अवैध रूप से रेलवे क्रॉसिंग पार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️