✍️ जगतपुर सलोन रोड स्थित पंडित जालिपा स्कूल में गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया गया बच्चों ने विधि विधान से की गणपति बप्पा की की पूजा✍️

✍️जगतपुर सलोन रोड स्थित पंडित जालिपा स्कूल में गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया गया बच्चों ने विधि विधान से की गणपति बप्पा की की पूजा✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत सलोन रोड स्थित पंडित जालिपा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में बच्चों के द्वारा मनाया गया गणेश चतुर्थी का उत्सव वही बच्चों ने विधि विधान से गणपति बप्पा की मूर्ति की पूजा व अर्चना की वही बच्चो के द्वारा गणपति बप्पा के पूरा विद्यालय का वातावरण भक्ति में हो गया विद्यालय के आसपास के क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र तिवारी ने बच्चो के साथ नारियल ,मोदक , मिष्ठान ओर फल अर्पित किए। उन्होंने विघ्नहर्ता से सुख समृद्धि की कामना की आयोजन स्थल को दीप और रंगोली से सजाया गया ।वही इस मौके पर प्रकाशनी त्रिवेदी, सर्वेश त्रिवेदी,आशीष मिश्रा, सहित कई शिक्षक मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️