✍️जगतपुर चौराहे पर ओवर लोड ट्रक फर्राटे से रहे हैं निकल दे सकते हैं किसी दुर्घटना को दावत✍️

✍️जगतपुर चौराहे पर ओवर लोड ट्रक फर्राटे से रहे हैं निकल दे सकते हैं किसी दुर्घटना को दावत✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️

✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत जगतपुर कस्बे से बिना अपनी स्पीड धीरे किए तेजी से निकल रहे है ओवर लोड ट्रैक वही तस्वीर में भारी वाहनों की आवाजाही से स्थानी लोगों पर जीवन प्रभावित हो रहा है कस्बे में शाम के समय ओवरलोड ट्रैकों का आवागमन बढ़ जाता है ।स्थानीय निवासी ने बताया कि संकरी सड़कों पर भारी वाहनों के चलने से जाम लग जाता है वाहनों से उड़ने वाली धूल और शोर से आम जनजीवन प्रभावित है तेज गति से चलने

वाले वाहनों से दुर्घटना का खतरा रहता है कई बार स्कूली बच्चे बुजुर्ग और आगे बाल बाल बचे हैं ।वह स्थानीय निवासी अशोक प्रदीप सोनू विमल शाहरुख विमलेश सहित इस स्थानीय लोगों ने वह लोड वाहनों के आवक वन पर रोक लगाने की मांग की है उनका कहना है कि प्रशासन ट्रैकों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित करें ।ग्रामीणों ने प्रशासन से ट्रैफिक नियमों का सक्ति से पालन करने की मांग की है साथ ही ओवरलोडिंग पर कार्यवाही करने को कहा है इससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके और कस्बे का जनजीवन सामान्य हो सके✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️