✍️जगतपुर में बजरंग के कार्यकर्ताओं के रोड पर घूम रहे आवारा जानवरो के गले में रेडियम बेल्ट डाल रहे हैं जिससे सड़क दुर्घटनाओं से आवारा जानवरो को बचाने की एक अनोखी पहल निकाली ✍️

✍️जगतपुर में बजरंग के कार्यकर्ताओं के रोड पर घूम रहे आवारा जानवरो के गले में रेडियम बेल्ट डाल रहे हैं जिससे सड़क दुर्घटनाओं से आवारा जानवरो को बचाने की एक अनोखी पहल निकाली ✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत जगतपुर में बजरंग के कार्यकर्ताओं के एक अनोखी पहले देखने को मिली रोड पर घूम रहे आवारा जानवरो के गले में रेडियम बेल्ट डाल रहे हैं जिससे रात के समय रोड पर बैठे व रोड पर टहल रहे आवारा जानवरो को गले में ये रेडियम का बेल्ट डालने से रोड पर आने जाने वाले वाहनों के चालकों को दूर से ही ये रेडियम बेल्ट को जलते हुए दिखने लगेगा जिससे वह अपने वाहन को गति को धीमा करके उन्हें देख लेंगे जिससे आवारा जानवरो व वाहन चालक भी इस दुर्घटना से बाल बाल बच सकते हैं वही बजरंग दल के प्रखंड संयोजक शैलेश पटेल का कहना है की इस तरकीप से हम रोड पर टहल रहे आवारा जानवरो की दुर्घटना होने से बचाव होगा व रात के समय रोड पे बड़े वाहन के चलते ये दुर्घटनाएं ज्यादा होती है जानवरो के गले में रेडियम बेल्ट डालने से दुर्घटना से बचाया जा सकता है तथा वाहन चालक भी सुरक्षित रहेंगे। वही इस मौके पर बजरंग दल के प्रखंड मंत्री प्रनव सिंह, पदाधिकारी सुजल सिंह, गौ रक्षा प्रमुख गब्बर सिंह व अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️