उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार

✍️ इंटर कालेज शंकरपुर में कक्षा 9 और इंटरमीडिएट छात्र और छात्राओं की एनसीसी भर्ती संपन्न ,परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे प्रतिस्पर्धा पर खरे उतरने वाले✍️

Fast News UP

Listen to this article

 

✍️ इंटर कालेज शंकरपुर में कक्षा 9 और इंटरमीडिएट छात्र और छात्राओं की एनसीसी भर्ती संपन्न ,परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे प्रतिस्पर्धा पर खरे उतरने वाले✍️

‼️जगतपुर रायबरेली‼️

✍️राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर की जमीन पर मंगलवार वह स्वर्णिम दिन रहा जब बेटो के साथ-साथ बेटियां भी एनसीसी की भर्ती की मानक परीक्षाओं में शामिल हुई।इंटर कॉलेज शंकरपुर में कक्षा 9 जूनियर डिवीजन एवं जूनियर डिवीजन विंग छात्र-छात्राओं की भर्ती मंगलवार को संपन्न हुई।एनसीसी में भर्ती होकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर देश की सेवाओं में अवसर प्राप्त करने के लिए150 छात्र-छात्राओ ने आवेदन किया था जिसमें 120 छात्र-छात्राओं ने एनसीसी में भर्ती के लिए कालेज के ग्राउंड में हाजिरी दी।जूनियर डिवीजन में 46 एवं जूनियर विंग में 74 छात्र-छात्राओं ने भर्ती प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। जिन्हें कई कठिन परीक्षाओं से गुजरना पड़ा। फिजिकल दक्षता में भाग कूद दौड़, लंबाई चौड़ाई शारीरिक क्षमता वहीं मेडिकल में शारीरिक फिटनेस की भी जांच हुई एवं मानसिक कुशलता के साथ ही साथ लिखित परीक्षा भी कराई गई यह सारी परीक्षाएं 66 यूपी बटालियन रायबरेली से पहुंची विशेष भर्ती टीम ने किया। प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार ने बताया कि 66 यूपी बटालियन रायबरेली की ओर से कॉलेज में सीनियर कैडेटो का अप्रूवल कई वर्षों पूर्व मिल चुका था जिसके साथ-साथ कक्षा 9 की भी एनसीसी अप्रूवल होने के बाद यह भर्ती प्रतियोगिता पहली बार हुई है सभी सफल छात्रों को परिणाम निकलते ही ट्रेनिंग के लिए दिशा निर्देश दिए जाएंगे। जूनियर डिविजन जूनियर विंग की भर्ती प्रारंभ हो जाने से क्षेत्र में उत्साह है ।वही इस मौके पर स्वास्थ विभाग जगतपुर ( सीएचसी जगतपुर) की टीम का कैंप भी लगा था वही स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा सभी बच्चो का परिक्षण किया व जरूरी दावा दी गई की वही स्वास्थ विभाग की ओर से दंत चिकित्सक श्रीगल राजमनहोत्रा , फार्मासिस्ट अनुज व अश्वनी,विनीता आदि मौजूद रहे वही क्षेत्र के लोगों को कहना है की धीरज सिंह, अनिल श्रीवास्तव ,अशोक सिंह, सानिध्य सिंह, नीरज, पिंकू सिंह ,समर बहादुर सिंह, शारदा सिंह ने कहा कि इस भर्ती से क्षेत्र की बेटियों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट✍️


Fast News UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *