✍️तिवारीपुर गांव में निशुल्क नेत्र जांच,20 मरीजों की जांच 8 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए बुलाया✍️

✍️तिवारीपुर गांव में निशुल्क नेत्र जांच,20 मरीजों की जांच 8 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए बुलाया✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत पूरे तिवारीपुर गांव में आज दिन गुरुवार को सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ ग्राम प्रधान अजीज़ के सहयोग से हुवा। वही सात -सत गुरु नेत्र जांच केंद्र निकट रेलवे क्रासिंग जमुनापुर से आई हुई डॉक्टर ईशा विश्वकर्मा के द्वारा मरीजों की नेत्र परीक्षण किया गया वही गांव में डॉक्टर के द्वारा लगभग 20 मरीजों की नेत्रों की जांच की गई जिसमें बताया गया कि मरीज अपना नेत्र परीक्षण करने के लिए अपना आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड वह एक-एक फोटो वह आधार से लिंक मोबाइल नंबर अवश्य लाएं जिससे श्यामवती, मिश्रीलाल ,कृष्णावती,आशा,रामकली, लल्ला, श्यामलाल, हुब्बालाल मरीजों को उपचार के लिए हॉस्पिटल बुलाया गया है जिसमें से कुछ का इलाज फ्री होगा और कुछ का आयुष्मान कार्ड के जरिए होगा वही आए हुए मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें उपयोगी दवाएं व नेत्र की ड्रॉप दी गई ।वही इस मौके पर जयराम, दीपक, बसंत लाल ,जियालाल,अमर बहादुर,लल्ला पटेल,श्यामलाल आदि उपस्थित रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️