✍️माता दुर्गा की पूजा पंडाल में गूंजे मां के जयकारे ,जगतपुर कस्बे में भजन कीर्तन से बना भक्तिमय माहौल ✍️
✍️माता दुर्गा की पूजा पंडाल में गूंजे मां के जयकारे ,जगतपुर कस्बे में भजन कीर्तन से बना भक्तिमय माहौल ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️

✍️रायबरेली जिले के जगतपुर कस्बे में शारदीय नवरात्र के अवसर पर नवरात्रि के दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी की मंगलवार की शाम को दुर्गा पूजा पंडाल में विशेष आरती का आयोजन किया गया। पंडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर आरती की। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों ने भजन-कीर्तन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।श्रद्धालुओं ने जय माता दी के जयकारे लगाए।

कार्यक्रम में सारदा प्रसाद सैनी, प्रमोद कुमार सैनी, एडवोकेट राजेश, एडवोकेट सचिन सैनी,अजय गुप्ता,सूरज पांडे, आनंद मौर्य, संतोष गुप्ता,अमन गुप्ता और ऋषभ सिंह ,आलोक सोनी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के धार्मिक आयोजन समाज में एकता और सद्भाव का संदेश देते हैं। इससे समाज में भाईचारा मजबूत होता है और लोग मां दुर्गा के उपदेशों पर चलने की प्रेरणा लेते हैं✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



