✍️पिछवारा चौराहे पर ‘नया कानून एक दृष्टि में’ कार्यक्रम के तहत लोगों को किया गया जागरूक✍️

✍️पिछवारा चौराहे पर ‘नया कानून एक दृष्टि में’ कार्यक्रम के तहत लोगों को किया गया जागरूक✍️
👉जगतपुर (रायबरेली)👈
✍️थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछवारा चौराहे पर शुक्रवार को ‘नया कानून एक दृष्टि में’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जगतपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने उपस्थित लोगों को भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये नए कानून देश की न्याय प्रणाली को अधिक पारदर्शी, सुलभ और जनहितकारी बनाने के उद्देश्य से लागू किए गए हैं।थाना प्रभारी ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) ने पुराने इंडियन पीनल कोड (IPC) की जगह ली है, जिसमें कई महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं। इन बदलावों के तहत अपराधों की परिभाषा, दंड की प्रक्रिया तथा न्यायिक कार्यवाही में कई सुधार किए गए हैं।
उन्होंने उपस्थित नागरिकों को नए कानूनों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी, जिससे लोग अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति अधिक जागरूक हो सकें।कार्यक्रम में उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, मोहम्मद गौस खां, कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी साक्षरता बढ़ेगी और आमजन नए कानूनों को समझने में सक्षम होंगे✍️
✍️ पत्रकार रितिक तिवारी की रिर्पोट ✍️



