✍️खाटू श्याम जन्मोत्सव पर जगतपुर में उमड़ी भक्तों की भीड़ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिला पंचायत सदस्य ने की पुष्प वर्षा✍️

✍️खाटू श्याम जन्मोत्सव पर जगतपुर में उमड़ी भक्तों की भीड़ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिला पंचायत सदस्य ने की पुष्प वर्षा✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️शनिवार को रायबरेली के जगतपुर चौराहे पर खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे कस्बे में “जय श्री श्याम” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।श्रद्धालुओं ने रंग-बिरंगी झांकियों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा जगतपुर कस्बे से शुरू होकर रायबरेली तक पहुंची।
डीजे की धुन पर भक्तजन बाबा खाटू श्याम का गुणगान करते हुए चल रहे थे।कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खाटू श्याम बाबा की भक्ति प्रेम, समर्पण और एकता का प्रतीक है। अयोजन समिति ने भक्तों का स्वागत करते हुए प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर सचिन कुमार सैनी, आशीष यादव, अनुराग अग्रहरी, पंकज यादव, सर्वेश पटवा, संतोष गुप्ता, प्रमोद सैनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे✍️
✍️ पत्रकार रितिक तिवारी की रिर्पोट ✍️



