✍️बजरंग दल ने घायल गाय को बचाया रायबरेली में पशु चिकित्सक ने किया प्राथमिक उपचार✍️

✍️बजरंग दल ने घायल गाय को बचाया रायबरेली में पशु चिकित्सक ने किया प्राथमिक उपचार✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️बजरंग दल ने रायबरेली के जगतपुर में एक घायल गाय को बचाया। बुधवार शाम को सूचना मिलने पर टीम ने पशु चिकित्सक की मदद से गाय का प्राथमिक उपचार कराया।जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के डलमऊ रोड के पास एक महिला बीना सिंह ने बजरंग दल के प्रखंड संयोजक शैलेश कुमार पटेल को शाम करीब 6 बजे एक गोवंश के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना दी थी।सूचना मिलते ही शैलेश कुमार पटेल और उनकी टीम ने
पशु चिकित्सक दिलीप कुमार से संपर्क किया। डॉ. दिलीप कुमार अपने साथी अनुपम सिंह के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने गाय को घायल अवस्था में पाया। टीम ने तुरंत गाय का प्राथमिक उपचार किया।इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया। बजरंग दल के प्रखंड संयोजक शैलेश कुमार पटेल ने कहा कि उनकी टीम गोवंश की रक्षा और सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने गोवंश को बचाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट✍️



