उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार

✍️रायबरेली में सात दिवसीय भागवत कथा शुरू, जगतपुर के टांघन गांव में कलश यात्रा निकाली गई✍️

Fast News UP

Listen to this article

 

✍️रायबरेली में सात दिवसीय भागवत कथा शुरू, जगतपुर के टांघन गांव में कलश यात्रा निकाली गई✍️

👉जगतपुर रायबरेली 👈

0-3840×2160-0-0#

 ✍️रायबरेली जिले के जगतपुर विकासखंड के टांघन ग्राम सभा स्थित शैलपुरम गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बृहस्पतिवार को हुआ। इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कथा का आयोजन 7 नवंबर से 13 नवंबर तक किया जाएगा।कलश यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर जगतपुर चौराहे के चारों मार्गों से गुजरी। यह यात्रा जगतपुर थाने के अंदर स्थित मंदिर और लगभग सात अन्य मंदिरों, जिनमें झारखंडेश्वर मंदिर भी शामिल है, से होकर आगे बढ़ी। श्रद्धालुओं ने पवित्र जल भरकर यात्रा को पुनः जगतपुर चौराहा और शैलपुरम मार्ग से होते हुए कथा स्थल तक पहुंचाया।

0-3840×2160-0-0#

इस दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई और डीजे की धुन पर लोग भक्ति में लीन होकर झूमते रहे। महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भक्ति का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया।कथा के यजमान राकेश कुमार त्रिपाठी रहे, जबकि पुरुष वर्ग पीले कुर्ते पहनकर यात्रा में शामिल हुए। वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक पंडित श्री गोपाल शरण जी महाराज ने अपने प्रथम दिवस के प्रवचन में भागवत महात्म्य का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि भक्ति योग की अमृत धारा है। कलयुग में जब धर्म क्षीण होता है, तब भागवत कथा ही मनुष्य को सन्मार्ग दिखाती है,

0-3840×2160-0-0#

जिससे जीवन पवित्र और लोक-परलोक मंगलमय बनता है।यह कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी। कथा का समापन 13 नवंबर को होगा, जिसके बाद 14 नवंबर को ब्रह्म भोज का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर विनय त्रिपाठी, सूरज त्रिपाठी (सुभद्रा पैलेस), आशीष त्रिपाठी, रितिक तिवारी,राजन द्विवेदी, सूरज पांडे, आशु द्विवेदी, बंटी मिश्रा, मनोज अग्निहोत्री, बउआ मिश्रा, अंकित द्विवेदी, नीरज तिवारी, प्रदीप तिवारी, स्वतंत्र पांडे, अभिषेक द्विवेदी, देवेश पांडे, देवेंद्र सिंह, अनूप सिंह, हिमांशु अवस्थी, सुजीत, प्रदीप त्रिवेदी, पिंकू तिवारी, एडवोकेट शैलेंद्र शुक्ला, मुन्ना सिंह, सुभाष सिंह, दिवाकर तिवारी, शिवा यादव और शनि तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे✍️

0-3840×2160-0-0#

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️


Fast News UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *