✍️जगतपुर में भागवत कथा के दिन दूसरे राजा परीक्षित के प्रसंग सुन भाव-विभोर हुए भक्त✍️
✍️जगतपुर में भागवत कथा के दिन दूसरे राजा परीक्षित के प्रसंग सुन भाव-विभोर हुए भक्त✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈 
✍️जगतपुर के शैलपुरम गांव मंजरे टांघन में एक सप्ताह तक चलने वाले संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। वृंदावन से पधारे कथावाचक श्री गोपाल शरण जी महाराज कथा का वाचन कर रहे हैं।भागवत कथा के द्वितीय दिन महाराज ने राजा परीक्षित के प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि एक बार परीक्षित महाराज वन में चले गए। उनको प्यास लगी तो समीक ऋषि से पानी मांगा। ऋषि समाधि में थे, इसलिए पानी नहीं पिला सके। परीक्षित ने सोचा कि साधु ने अपमान किया है। उन्होंने मरा हुआ सांप उठाया और समीक ऋषि के गले में डाल दिया। यह सूचना पास में खेल रहे बच्चों ने समीक ऋषि के पुत्र को दी।

ऋषि के पुत्र ने शाप दिया कि आज से सातवें दिन तक्षक नामक सर्प आएगा और राजा को जलाकर भस्म कर देगा। समीक ऋषि को जब यह पता चला तो उन्होंने दिव्य दृष्टि से देखा कि यह तो महान धर्मात्मा राजा परीक्षित हैं और यह अपराध इन्होंने कलियुग के वशीभूत होकर किया है। समीक ऋषि ने जब यह सूचना जाकर परीक्षित महाराज को दी तो वह अपना राज्य अपने पुत्र जन्मेजय को सौंपकर गंगा नदी के तट पर पहुंचे। वहां बड़े ऋषि, मुनि देवता आ पहुंचे और अंत में व्यास नंदन शुकदेव वहां पहुंचे। शुकदेव को देखकर सभी ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। कथा सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।

कथा के दौरान धार्मिक गीतों पर श्रद्धालु जम कर झूमें। कथा में दूसरे दिन बड़ी संख्या में महिला-पुरूष कथा सुनने पहुंचे, वही कथा समाप्त होने के बाद आरती का आयोजन हुआ भगवान की आरती की गई सभी भक्तजनों को आरती दी गई तत्पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया ।इस अवसर पर कथा आयोजक राकेश कुमार त्रिपाठी,विनय त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी, सूरज त्रिपाठी (सुभद्रा पैलेस), राजन द्विवेदी, रितिक तिवारी ,सूरज पांडे, आशु द्विवेदी, बंटी मिश्रा, मनोज अग्निहोत्री, बउआ मिश्रा, अंकित द्विवेदी, नीरज तिवारी, प्रदीप तिवारी, स्वतंत्र पांडे, अभिषेक द्विवेदी, देवेश पांडे, देवेंद्र सिंह, अनूप सिंह, प्रदीप त्रिवेदी, पिंकू तिवारी, एडवोकेट शैलेंद्र शुक्ला, मुन्ना सिंह, सुभाष सिंह,अंशुल निर्मल ,दिवाकर तिवारी, शिवा यादव और शनि तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



