✍️यातायात माह में सख्त चेकिंग अभियान, एस बी एस कॉन्वेंट स्कूल में उप निरीक्षक अरिमर्दन सिंह ने छात्रों को दिया सुरक्षा मंत्र✍️

✍️यातायात माह में सख्त चेकिंग अभियान, उप निरीक्षक अरिमर्दन सिंह ने छात्रों को दिया सुरक्षा मंत्र✍️
👉एसपी के निर्देश पर जगतपुर में चला विशेष प्रवर्तन अभियान, 400 छात्रों को अरिमर्दन सिंह ने की जागरूक👈
👉क्रॉसर: 150 ई-रिक्शा की चेकिंग, 15 चालान–2 जब्त; नियम तोड़ने वालों पर पुलिस का कड़ा रुख👈
👉क्रॉसर: एस बी एस कॉन्वेंट स्कूल में उप निरीक्षक अरिमर्दन सिंह का बोले: ” सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ”👈
👉जगतपुर, रायबरेली👈
✍️यातायात माह 2025 के अंतर्गत जिले में यातायात पुलिस द्वारा शुक्रवार को सघन प्रवर्तन एवं जनजागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिन्हा एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में संचालित किया गया।अभियान के दौरान जिलेभर में बिना कागजात, बिना नंबर प्लेट तथा निर्धारित रूट से हटकर चलने वाले ई-रिक्शाओं पर कड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस टीमों ने 150 से अधिक ई-रिक्शा की जांच की, जिनमें 15 वाहनों का चालान कर 2 ई-रिक्शा को सीज कर संबंधित थाने में जमा किया गया। साथ ही प्रमुख चौराहों और तिराहों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध त्वरित विधिक कार्रवाई की गई। यातायात माह के अंतर्गत जनजागरुकता कार्यक्रम के तहत एस बी एस कॉन्वेंट स्कूल, जगतपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ उप निरीक्षक अरिमर्दन सिंह ने लगभग 400 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों तथा गुड समेरिटन (राहवीर योजना) के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बच्चों को वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि सड़क पर छोटी से छोटी लापरवाही भी जीवन जोखिम में डाल सकती है। उप निरीक्षक अरिमर्दन सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं—हमारी जिम्मेदारी है। आप सभी बच्चे अपने घर, मोहल्ले और गांव में भी यातायात जागरूकता के दूत बनें।”कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक–कर्मचारियों से भी अपील की गई कि वे समाज में सुरक्षित यातायात का संदेश फैलाने में सहयोग दें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियम उल्लंघन पर सख्त प्रवर्तन जारी रहेगा, वहीं जन जागरूकता कार्यक्रम पूरे माह आयोजित किए जाते रहेंगे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



