अमरोहाअमेठीअम्बेडकर नगरअलीगढ़आगराआजमगढ़इटावाउत्तरप्रदेशउन्नावएटाऔरैयाकन्नौजकानपुरकानपुर देहातकासगंजकुशीनगरकौशाम्बीक्राइमखीरीगाजियाबादगाज़ीपुरगोंडागोरखपुरगौतम बुद्ध नगरचंदौलीचित्रकूटजालौनजौनपुरझाँसीदेवरियापीलीभीतप्रतापगढ़प्रयागराजफतेहपुरफर्रुखाबादफिरोजाबादफैजाबादबदायूंबरेलीबलरामपुरबलियाबस्तीबहराइचबागपतबांदाबाराबंकीबिजनौरबुलंदशहरमऊमथुरामहाराजगंजमहोबामिर्जापुरमुजफ्फरनगरमुरादाबादमेरठमैनपुरीरामपुररायबरेलीलखनऊललितपुरवाराणसीशामलीशाहजहाँपुरश्रावस्तीसंत कबीर नगरसंत रविदास नगरसम्भल (भीम नगर)सहारनपुरसिद्धार्थ नगरसीतापुरसुल्तानपुरसोनभद्रहमीरपुरहरदोईहाथरस (महामाया नगर)हापुड़

आखिरकार सरिया चोरो क्यों मेहरबान जगतपुर पुलिस

Fast News UP

Listen to this article

आखिरकार सरिया चोरो क्यों मेहरबान जगतपुर पुलिस।

 

जगतपुर, रायबरेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नए थानेदार की कमान संभालने के बाद अपराध की बाढ़ आ गई है जिसमें मारपीट चोरी चीनती आम बात हो गई। थानेदार से लेकर उप निरीक्षक व सिपाही सिर्फ दिनभर वसूली में मस्त रहते हैं ।जनता की फरियाद को ना करते हैं। तथा धमकाकर थाने से फरियादियों को भगा देते हैं।

 

 

कुछ दिन पूर्व अजय कुमार राय को जगतपुर थाने की कमान दी गई है। लेकिन उसके बाद से जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराध की घटनाओं में बाढ़ हो गई वहीं महिलाओं के साथ हो रहे घटनाएं मारपीट चोरी छिनैती आम बात हो गई जिसमें सिपाही दरोगा व थानेदार सिर्फ वसूली में मस्त रहते हैं। फरियादियों की समस्या को नही सुनते तथा फरियादियों को डांट धमका कर थाने से भगा देते हैं। एक सप्ताह पूर्व लगभग 4 से 5 आरोपियों द्वारा सरिया चोरी की गई थी। सरिया सहित पुलिस थाने आरोपियों को ले गई थी। जिसके बाद रात में सेटिंग गेटिंग करके आरोपियों को छोड़ दिया तथा मोटी रकम ऐठकर सरिया भी छोड़ दिया गया दो दिन पूर्व बिंदा गंज नहर के पास लगभग पांच लड़कों द्वारा मोबाइल छिनैती की गई थी। जिसमें दो आरोपियों से लगभग₹60000 लेकर उन्हें छोड़ दिया गया तथा तीन आरोपियों को गुड वर्क दिखाने के चक्कर में मोटरसाइकिल चोरी में जेल भेजा गया। इसी तरह पुलिस द्वारा रातों-रात अवैध खनन व अवैध कटान कराई जाती है। जिसमें मोटी रकम ली जाती है ।शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है। आम जनता परेशान हो रही है। थाने में सिर्फ दलालों का बोलबाला है बिना मोटी रकम के लिए बिना कोई मुकदमा नहीं लिखा जाता है। जिससे आम जनमानस का भरोसा जगतपुर पुलिस से उठ चुका है।

ब्यूरो रिपोर्ट

फास्ट  न्यूज यूपी


Fast News UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *