अमेठीउत्तरप्रदेशराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइल

जनपद के तीन केंद्रों पर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 9 जून को

Fast News UP

Listen to this article

जनपद के तीन केंद्रों पर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 9 जून को

रायबरेली, 07 जून 2024

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0 शैक्षिक सत्र 2024-26 के प्रवेश हेतु बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2024 09 जून 2024 (रविवार) को दो पालियों ने प्रथम पाली प्रातः 09ः00 बजे से 12ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः00 बजे से 5ः00 बजे तक जनपद रायबरेली के 03 केंद्रों पर आयोजित की जानी है। जिसमें प्रत्येक पाली में कुल 1284 अभ्यर्थी शामिल होंगे, अभिभावक आदि मिलाकर संख्या अधिक हो जायेगी।

अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमृता सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव गृह उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में परीक्षा के सफल आयोजन कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी यातायात एवं नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश निर्गत किये गये है कि 08 जून 2024 से ही एल0आई0यू0, विशेष अभिसूचना इकाई, इंटेलिजेंस ब्यूरो, को सक्रिय मोड पर रखकर सूचनाओं का संकलन किया जाये। परीक्षा में इलेक्ट्रानिक उपकरणें की मदद व अन्य किसी प्रकार की नकल आदि पर सर्तक दृष्टि रखते हुए नकलविहीन परीक्षा सम्पादित करायी जाये। पी0आर0पी0, 112, व चिह्नित स्थानों पर पुलिस द्वारा पर्याप्त गश्त की जाये। रेलवे स्टेशन, बस स्टाफ होटलों के आस-पास सुरक्षात्मक दृष्टि से पैनी नजर रखी जाये। एण्टी रोमियो स्क्वाड की टीमें भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराये। भ्रामक/अपुष्ट खबरों/अफवाहों/सोशल मीडिया पर सर्तक दृष्टि रखी जाये। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तत्काल भ्रामक खबरों का खण्डन एवं यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) ने बताया कि केन्द्र व्यवस्थापक/अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिये गये है कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी एवं लू का प्रकोप है नगर क्षेत्र में रेलवे स्टेशन, बस स्टाफ, व अन्य चिहिन्त स्थलों पर नगर पालिका परिषद से सामुदायिक/सार्वजनिक पेयजल, शौचालय टैंकर 08 जून की सांय से व 09 जून 2024 को ऐसे स्थानों पर चिहिन्त कर खड़ा कराये जहाँ पर बाहर से आये अभ्यर्थियों को अधिकाधिक सहूलियत प्राप्त हो सके। परीक्षा केन्द्रों बस स्टाफ, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर फॉगिंग, साफ-सफाई, चूना का छिडकाव भी करा दिया जाये।

सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, राज्य सड़क परिवहन निगम रायबरेली इस जनपद से आने-जाने वाले अभ्यर्थियों हेतु पर्याप्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित कराये, बसों के सुचारू रूप से संचालन हेतु स्वयं के साथ-साथ पर्यवेक्षण हेतु बस स्टाफ पर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क परीक्षा अभ्यर्थी, बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2024 का बोर्ड लगाकर कर्मचारियों को तैनात दिया जाये जिससे अभ्यर्थियों को गंतव्य परीक्षा केन्द्र तक जाने में कोई अवसुविधा न हो। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत व्यवस्था का निर्वाध/सुचारू रूप से परिचालन किया जाये। परीक्षा केन्द्रों, रेलवे स्टेशन में सुरक्षा, प्लेटफार्म, विश्राम गृह, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था करायी जाये। परीक्षा केन्द्रों पर व आस-पास पार्किंग इस प्रकार करायी जाये कि आम जनमानस के आवागमन किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो।

ब्यूरो रिपोर्ट Fast news up


Fast News UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *