उत्तरप्रदेशरायबरेली

आज से शुरू हो रहा बाल स्वास्थ्य पोषण माह 

Fast News UP

Listen to this article
  1. आज से शुरू हो रहा बाल स्वास्थ्य पोषण माह

लगभग 3.12 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की दवा

रायबरेली, 26 दिसंबर 2023

नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने के उद्देश्य से आज से बाल स्वास्थ्य पोषण माह (बीएसपीएम) शुरू हो रहा है | यह विटामिन ए संपूरण कार्यक्रम के तहत चलाया जाता है | 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि विटामिन ए की कमी से एनीमिया रोग, प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर होना, आंखों की रोशनी कम होना, अंधापन, आंखों में आंसू न बनना, रूखी त्वचा हो जाना, मुंह में छाले और दस्त जैसी समस्या हो सकती है | इन सबसे बचने के लिए बच्चों को विटामिन ए की दवा जरूर पिलाएं |

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. Arun kumar verma ने बताया कि बीएसपीम के जिले में नौ माह से पाँच साल के लगभग 3.12 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाए जाने का लक्ष्य है | जिसमे नौ से 12 माह के 18,818, एक से दो साल के 70,912 और दो से पाँच साल तक के कुल 2,22,196 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है | जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्थाना बताते हैं–

नौ माह से 12 माह तक बच्चों को नियमित टीकाकरण के दौरान एमआर के प्रथम टीके के साथ एक मिलीलीटर (एमएल) विटामिन ए की खुराक पिलाई जाती है जबकि 16 माह से 24 माह के बच्चों को एमआर के दूसरे टीके के साथ दो एमएल देनी होती है। हर छह माह पर बाल स्वास्थ्य पोषण माह के दौरान दो वर्ष से पांच वर्ष तक की आबादी को दो एमएल पिलाई जाती है।

बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी बनाए रखने में विटामिन ए काफी मददगार साबित हो सकता है। यह वसा में घुलनशील विटामिन है और यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मदद करता है।


Fast News UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *