उत्तरप्रदेशक्राइमदेशराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइल

पुलिस मुठभेढ़ के दौरान 03 अन्तर्राज्यीय शातिर चोर, चोरी के करीब 05 लाख रुपये के जेवरात व 03 लाख रुपये नकद तथा अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार-

Fast News UP

Listen to this article

पुलिस मुठभेढ़ के दौरान 03 अन्तर्राज्यीय शातिर चोर, चोरी के करीब 05 लाख रुपये के जेवरात व 03 लाख रुपये नकद तथा अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार-

 

जगतपुर रायबरेली।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत 23 सितम्बर 2022 को थाना जगतपुर पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम रायबरेली द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर पुलिस मुठभेड में 03 अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधी 1.अर्जुन कुमार उर्फ नीरू खरवार पुत्र चुन्ना खरवार निवासी मोहल्ला पटेल नगर कस्बा व थाना विक्रमगंज जनपद रोहताश बिहार 2.निहाल कुम्हार पुत्र केशवराम निवासी शेखपुर थाना रौनाही जनपद अयोध्या हालपता- मोहल्ला पटेल नगर कस्बा व थाना विक्रमगंज जनपद रोहताश बिहार, 3. बभन पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी मोहल्ला पटेल नगर कस्बा व थाना विक्रमगंज जनपद रोहताश बिहार को पुलिस मुठभेड़ में थाना क्षेत्र के बिंदागंज शारदा नहर पुल के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिनमें से अभियुक्त अर्जुन व निहाल उपरोक्त को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है, जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया है । अभियुक्तों की निशांदेही पर सोने-चांदी के जेवरात कीमत करीब 05 लाख रुपये, कुल 3,03,800/-रुपये नकद, 01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर आदि बरामद हुये है । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना जगतपुर पर मु0अ0सं0-282 /2022 धारा-307,457,380,411,414 भादवि व धारा-7 सीएलए एक्ट व मु0अ0सं0-283,284,285/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरणः-

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि जून के माह मे चांदमऊ और रामगढ टिकरिया थाना जगतपुर , थाना भदोखर के झकरासी, थाना गदागंज के ग्राम हमीर मऊ मे चोरी की थी तथा जुलाई के महीने में थाना जगतपुर के ग्राम सान्हूकुआं, थाना लालगंज के ग्राम चंदा, थाना डीह के पूरे नरायण, थाना मिलएरिया के जवाहर कॉलोनी, थाना सरेनी के ग्राम रामपुर मे चोरी की थी । माह अगस्त में थाना गुरुबक्शगंज के गढी दुलाराय मे चोरी की थी । हमारे ही गिरोह के कुछ लोग पूर्व मे थाना बछरावां पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गये है। चोरी के माल व रुपयों को हम लोगों आपस मे बांट लेते है जो माल आपने बरामद किया है वह इन्ही चोरियों से संबंधित है। जनपद रायबरेली के अलावां उक्त अपराधियों ने जनपद सिद्धार्थनगर और गाजीपुर जिलों मे भी 50 से अधिक चोरी की घटना कारित करने की बात स्वीकार की है ।

अपराध का तरीकाः-

उपरोक्त अपराधियों का एक संगठित गिरोह है जो अधिकांशतः रेलवे लाइन के आस-पास डेरा डाल कर महिलाओं के साथ रहते है और समय-समय पर अपना डेरा बदलते रहते है । यह दिन में खिलौने,शहद,घरेलू सामान इत्यादि बेचने के बहाने गांव/शहर मे जाकर घरों की रेकी करते है और सुनयोजित तरीके से चोरी की घटना को अन्जाम देते है । चोरी करने के दौरान यह चप्पल या जूता नही पहनते है । हाथ मे धारधार हथियार(हसिया,चाकू ) और अवैध असलहें रखते है और विरोध होने पर जानलेवा हमला कर चोरी/लूट करके भागते है। इनके कुछ व्यक्ति घटना कारित करने के दौरान घर के बाहर खडे होकर आने-जाने वाले लोगों पर निगाह रखते है और अन्दर चोरी कर रहे अपने दूसरे साथियों को विशेष/विभिन्न प्रकार की आवाजे निकालकर सतर्क करते है । यह गिरोह मूलतः बिहार प्रान्त के रहने वाला है।

ब्यूरो चीफ

FastNewsUP


Fast News UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *