✍️निगोहा प्रधान अभय दीक्षित की ने पहल से गांव का हो रहा है विकास निगोहा गांव में लगे 32 सीसीटीवी कैमरे ,तीसरी आंख से होगी निगरानी✍️

✍️निगोहा प्रधान अभय दीक्षित की ने पहल से गांव का हो रहा है विकास निगोहा गांव में लगे 32 सीसीटीवी कैमरे ,तीसरी आंख से होगी निगरानी✍️
‼️निगोह लखनऊ‼️
✍️लखनऊ के निगोहा गांव में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है ग्राम प्रधान अभय कांत दीक्षित की पहल पर गांव में 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ये कैमरे गांव की हर गली मोहल्ले और मुख्य चौराहों पर स्थापित किए गए हैं उनकी रियल टाइम मॉनिट्रिंग पंचायत भवन से की जा रही है एसीपी रजनीश वर्मा के अनुसार सीसीटीवी कैमरे अपराधों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे इससे चोरी डकैती जैसे घटनाओं में कमी आएगी साथ ही महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी थाना प्रभारी निगोहा अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि कैमरों की फुटेज से अपराधियों की पहचान और जांच में मदद मिलेगी ग्राम प्रधान ने बताया कि कैमरे से गांव की स्वच्छता और विकास कार्यों की निगरानी भी होगी स्कूल, पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय जैसे सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया है ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️