उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़रायबरेली

जीएसटी चोरी करने वाले प्रधान जायेंगे जेल

Fast News UP

Listen to this article

मान्धाता ब्लाक में प्रधान, ठेकेदार, फर्म और डोंगल माफिया खुले आम जीएसटी की चोरी कर रहे हैं सिर्फ मान्धाता ब्लाक में करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी हो रही है जीएसटी विभाग के लोगों की नजर मान्धाता ब्लाक पर है कभी भी प्रधान, और फर्म की जांच जीएसटी अधिकारी कर सकते हैं क्योंकि मान्धाता ब्लाक में जीएसटी चोरी की शिकायत लगतार सोशल मीडिया के माध्यम से जीएसटी विभाग को मिल रही है जीएसटी के दंडात्मक कार्रवाई से अनभिज्ञ ज्यादातर प्रधान और फर्म हवा में बात कर रहे हैं जबकि जीएसटी विभाग के पास रिकॉर्ड मौजूद है कि करोड़ों रुपए के विकास कार्य की जीएसटी कहां जा रही है ये सही तरीक़ा है जबकि

 gst act 125/127 के अन्तर्गत आर्थिक दंड लग सकता है 

डिपार्टमेंट इन सबपर काम कर रहा है और जल्द ही मान्धाता ब्लाक में जीएसटी घोटाला उभर कर आने वाला है अगर जीएसटी अधिकारी करोड़ो रुपए की जीएसटी चोरी का पर्दाफाश करते हैं तो जवाबदेही बीडीओ, ब्लाक प्रमुख और प्रधान संघ अध्यक्ष की भी बनती है क्योंकि जीएसटी चोरी में सभी कहीं न कहीं से शामिल हैं और सहयोग कर रहे हैं।

*जनमेजय सिंह* ✍️


Fast News UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *