✍️गोठांव गांव में संचारी रोग का खतरा बढ़ा,स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से ग्रामीण परेशान✍️

✍️गोठांव गांव में संचारी रोग का खतरा बढ़ा✍️
‼️स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से ग्रामीण परेशान‼️
‼️डीएम और डीपीआरओ से गुहार‼️
✍️रायबरेली। सदर तहसील क्षेत्र, राही ब्लॉक के गोठांव गांव में संचारी रोग उत्पन्न होने का खतरा बढ़ गया है। गांव के मुख्य मार्ग पर नली का गंदा पानी बहने से मच्छरों की भरमार हो गई है, जिससे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी गांव में कभी नहीं आते हैं, जिससे साफ-सफाई का अभाव रहता है। झाड़ियों और गंदगी के कारण विषाणु और जीवाणु पनप रहे हैं जो विभिन्न रोगों का कारण बने हुए हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को शिकायती पत्र देकर ध्यानाकर्षण कराते हुए मांग की है कि गोठांव गांव में नियमित साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। ग्रामीणों ने इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह से भी
मिलकर इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक जिम्मेदारों ने कोई ठोस पहल नहीं शुरू की है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी से मांग की है कि गोठांव गांव में नियमित साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। ग्रामीणों का कहना है कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए एंटी लार्वा और दवा का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है, जिससे बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से उनकी नींद हराम हो गई है। शाम होते ही मच्छरों की आतंक से ग्रामीण रतजगा करते हैं ग्रामीणों ने राही खंड विकास अधिकारी गौरी राठौर और क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) शैलेंद्र कुमार वर्मा को भी इस संबंध में अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। गोठांव गांव के शिव सिंह, कड़े बहादुर सिंह, अभिनव सिंह मयंक, अशोक कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, धीरज सिंह, राम शंकर सिंह छेदी, विनोद सिंह, वरदानी सिंह, संतोष सिंह, अनुज सिंह आदि ने शिकायती पत्र देखकर ध्यानाकर्षण कराते हुए मांग की है कि गोठांव गांव में नियमित साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के लिए अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं✍️
‼️ सदर विधायक अदिति सिंह जल्द मिलेंगे ग्रामीण‼️
‼️ग्रामीणों ने की साफ-सफाई और स्वच्छता की मांग‼️
✍️ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर अगर सुनवाई नहीं हो रही है तो वे इस संबंध में जल्द ही सदर विधायक अदिति सिंह से मिलेंगे और ग्रामीण अपने गांव की समस्याओं से उन्हें अवगत कराएंगे। अशोक सिंह ने बताया कि गांव में सफाई कर्मी कभी नहीं दिखाई देते हैं। इस संबंध में ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी से भी मिलकर उन्होंने इस मामले के बारे में अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वच्छता बनाए रखना और स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। व्यक्तिगत स्वच्छता, टीकाकरण, सामुदायिक स्वच्छता, और पौष्टिक आहार जैसे उपायों से इन रोगों को रोका जा सकता है✍️
‼️गोठांव गांव सोखते गड्ढे बनवाने कीकी मांग‼️
✍️खंड विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन।गोठांव गांव के ग्रामीणों ने राही की खंड विकास अधिकारी गौरी राठौर और ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा से विगत 6 माह से ध्यानाकर्षण करते हुए निवेदन किया है कि गांव की मुख्य सड़क मार्ग में शिव सिंह के दरवाजे से लेकर अशोक सिंह के दरवाजे तक घरों का गंदा पानी उफनता हुआ बह रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने सोखते गड्ढे बनवाने की मांग की है, जिससे सड़क पर बहते हुए जल को रोका जा सके,लेकिन आश्वासन के बावजूद अभी तक कुछ नहीं हुआ है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर जबरदस्त आक्रोश है कि सोखते गड्ढे बनवा कर समस्या का निस्तारण कराया जाए। ग्रामीणों ने अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाए✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



