✍️बाबा का पुरवा में जर्जर खड़ंजा स्कूली बच्चों को कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांगी मदद ✍️

✍️बाबा का पुरवा में जर्जर खड़ंजा स्कूली बच्चों को कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांगी मदद ✍️
‼️गौरा रायबरेली‼️

✍️रायबरेली जिला के गौरा ब्लॉक स्थित गोविंदपुर माधव गांव के बाबा का पुरवा में खड़ंजे की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है पूरे खदेंजे पर पानी भर जाने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है स्थित है या है कि यहां के स्कूली बच्चों को रोजाना इसी रास्ते से पैदल या साइकिल से स्कूल जाना पड़ता है उन्हें पानी और कीचड़ से भरे इस मार्ग से गुजरने को मजबूर होना पड़ता है ग्रामीण,सिद्धार्थ ,पिंटू ,रिंकू,सचिन,साजन ओर दिनेश ने बताया की खडेंजे की स्थित दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है उन्होंने प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से गुजरने में उन्हें कीचड़ की वजह से काफी परेशानी होती है प्रशासन से यही उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराया जाए ✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️