अमरोहाअमेठीअम्बेडकर नगरअलीगढ़आगराआजमगढ़इटावाउत्तरप्रदेशउन्नावएटाऔरैयाकन्नौजकानपुरकानपुर देहातकासगंजकुशीनगरकृषिकौशाम्बीक्राइमखीरीगाजियाबादगाज़ीपुरगोंडागोरखपुरगौतम बुद्ध नगरचंदौलीचित्रकूटजालौनजौनपुरटेक्नोलॉजीदेवरियादेशधार्मिकपीलीभीतप्रतापगढ़राजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार

जगतपुर ब्लॉक का पहला अन्नपूर्णा भवन ग्राम पंचायत बैरीहार में बनकर तैयार

Fast News UP

Listen to this article

जगतपुर ब्लॉक का पहला अन्नपूर्णा भवन ग्राम पंचायत बैरीहार में बनकर तैयार

जगतपुर ब्लॉक के अंतर्गत एक छोटी सी ग्राम पंचायत बैरीहार है, जहां ग्राम प्रधान करन बहादुर सिंह हैं जिन्होंने ऐसा कार्य किया है जिसकी पूरे ब्लॉक में सराहना हो रही है कम समय में इन्होंने अपनी ग्राम पंचायत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सरकारी दुकान अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कर ग्राम वासियों को एक तोहफा स्वरूप प्रदान किया है ग्राम प्रधान के इस कार्य की समस्त ग्राम वासियों ने सराहना की ,

जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों का निर्देश प्राप्त होने पर हम दुकान हैंड ओवर कर देंगे,

और खंड विकास अधिकारी हबीबुल रब ने बताया ग्राम प्रधान के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है और जगतपुर ब्लॉक में सर्वप्रथम बैरीहार ग्राम पंचायत में यह कार्य पूरा किया है,

ग्राम पंचायत बैरीहार हर में अन्नपूर्णा भवन बनने से प्रदीप त्रिवेदी,बबलू सिंह ,संतपाल सिंह,सुरेश तिवारी, प्रदीप तिवारी,सतीश बाजपेई,सुरेश तिवारी,श्री राम,देवीदयाल, दिनेश,राम बरन, हरिबक्स सिंह,सौरभ सिंह, आशीष  अजीत सिंह,अजीत यादव,श्री नाथ सिंह,विवेक तिवारी,सत्यम,गौरव,विष्णु कुमार,चंद्र भान सिंह, अभिमन्यु सिंह,समस्त ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान की सराहना की है

ब्यूरो रिपोर्ट


Fast News UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *