✍️जिंगना ग्राम पंचायत के पूरे जसवंत गांव में बिजली बिल वसूलने गई पावर कॉर्पोरेशन की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला✍️

✍️जिंगना ग्राम पंचायत के पूरे जसवंत गांव में बिजली बिल वसूलने गई पावर कॉर्पोरेशन की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️
✍️जिंगना ग्राम पंचायत के पूरे जसवंत गांव में बिजली बिल वसूलने गई पावर कॉर्पोरेशन की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर टीम के सदस्यों को पीटा। इसमें जेई समेत सात कर्मचारी घायल हो गए। आरोपियों ने जरूरी दस्तावेज भी फाड़ दिए। कनेक्शन काटने की बात से ग्रामीण नाराज थे। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जगतपुर बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता (जेई) चंंद्रेश पटेल के मुताबिक बिल वसूलने के लिए टीम के साथ पूरे जसवंत गांव गए थे। गांव के रहने वाले किसान से बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए कहा गया। इसी बात को लेकर किसान व उसके बेटे कहासुनी करने लगे।
इसी दौरान गांव के आठ से 10 लोग लाठी-डंडा लेकर आ गए। इससे पहले कि हम लोग कुछ समझ पाते, ग्रामीणों ने पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह जान बचाकर भागे।मारपीट में उनके अलावा टीजी टू राजीव गुप्ता, करम कुमार, संविदाकर्मी रामशरन, अभिषेक, दिनेश, महेश को गंभीर चोटें आई हैं। संविदाकर्मी रामशरन पाल के हाथ व दिनेश कुमार के कंधे व अभिषेक कुमार के पैर में गंभीर चोटें आईं। घायलों को सीएचसी में इलाज कराया गया है। जगतपुर थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि तीन नामजद और 10 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



