✍️जगतपुर विद्युत उपकेंद्र में हर्षोल्लास से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा✍️

✍️जगतपुर विद्युत उपकेंद्र में हर्षोल्लास से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत जगतपुर विद्युत उपकेंद्र में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा बड़े हर्षो उल्लास से मनाई गई। विद्युत उपकेंद्र में विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की गई। विद्युत कर्मियों ने अपने-अपने औजारों की विशेष पूजा की तथा पुष्पांजलि अर्पित कर कार्य में सफलता की कामना की। पर्व का महत्व बताते हुए विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ विशाल सिंह कुशवाहा व अवर अभियंता चंद्रेश कुमार पटेल ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम अभियंता और शिल्पकार माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार उन्होंने देवताओं के महल, रथ, अस्त्र-शस्त्र और नगरों में द्वारका, इन्द्र प्रस्थ तथा स्वर्गलोक का निर्माण किया। इसी कारण उन्हें देवशिल्पी और वास्तु देवता कहा जाता है।वही विद्युत कर्मियों ने औजारों और मशीनों की सफाई कर उन्हें सजाया गया। प्रतिमा स्थापित कर दीपक, धूप, फूल और प्रसाद अर्पित किए गए। औजारों को रोली-चावल से तिलक कर पुष्प चढ़ाए गए और मंत्रोच्चार व आरती के साथ पूजा सम्पन्न हुई।
मान्यता है कि विश्वकर्मा जयंती पर औजारों और मशीनों की पूजा करने से व्यापार में तरक्की, कार्यों में सफलता और जीवन में समृद्धि प्राप्त होती है। इसी कारण बड़कोट में भी कारीगरों व शिल्पियों ने पूरे उत्साह के साथ भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया। वही इस मौके पर विद्युत उपकेंद्र जगतपुर की तरफ से विद्युत उपकेंद्र के बाबू भारती, एसएसओ अमित श्रीवास्तव, सतेंद्र कुमार(टीजी सेकंड),सतीश,शैलेश पटेल,सोनू, प्रमोद, लाइनमैन दशरथ, गुरु प्रसाद,सचिन कुमार सैनी, यश गुप्ता , रंजीत चौधरी प्रदीप ,आदि मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️