✍️जगतपुर थाना परिसर में 96 पौधे रोपण ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को दिया बढ़ावा✍️

✍️जगतपुर थाना परिसर में 96 पौधे रोपण ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को दिया बढ़ावा✍️
‼️जगतपुर, रायबरेली‼️
✍️ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणा दायी कदम उठाते हुए सोमवार को जगतपुर थाना परिसर में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया। इस अभियान को “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम से जोड़ा गया, जिससे भावनात्मक जुड़ाव के साथ लोगों को हरियाली से जोड़ने का संदेश दिया गया।पौधारोपण कार्यक्रम में डलमऊ क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार, थाना प्रभारी अजय कुमार राय, पुलिस विभाग के अधिकारी, स्थानीय व्यापारीगण और बच्चे शामिल हुए। आम, जामुन, नींबू, सागौन और गुलमोहर जैसे कुल 96 पौधे लगाए गए। पंडित जालिपा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र तिवारी एवं बालक, बालिका,व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल बाजपेई,उपनिरीक्षक अमित सिंह, जीशान शाहिद,पंचम लाल सोनकर,सुरेंद्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह और ऋषिकेश सहित कई पुलिसकर्मियों ने सहभागिता निभाई। सभी ने मिलकर पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया।थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने कहा, “पेड़ हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और पर्यावरण को संतुलित बनाए रखते हैं। बारिश की कमी और जलवायु असंतुलन पेड़ों की कटाई का नतीजा है। अगर हर नागरिक ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाकर उसकी देखभाल करे तो यह एक बड़ा बदलाव ला सकता है✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️