✍️मिशन शक्ति: छात्रा अजीता सिंह बनीं एक दिन की थाना प्रभारी रायबरेली के जगतपुर थाने में संभाली जिम्मेदारी, फरियादियों की सुनी समस्याएँ✍️

✍️मिशन शक्ति: छात्रा अजीता सिंह बनीं एक दिन की थाना प्रभारी रायबरेली के जगतपुर थाने में संभाली जिम्मेदारी, फरियादियों की सुनी समस्याएँ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️
✍️रायबरेली के जगतपुर में ‘मिशन शक्ति’ अभियान के पाँचवें चरण के तहत एक अनोखी पहल की गई। पंडित जालीपा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर की कक्षा 10 की छात्रा अजीता सिंह को एक दिन के लिए जगतपुर थाने का प्रभारी बनाया गया ।यह कदम राज्य शासन के निर्देशानुसार महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से उठाया गया है।अपनी जिम्मेदारी संभालते हुए, छात्रा अजीता सिंह ने थाने में फरियादियों की समस्याओं को सुना और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे थाने का निरीक्षण भी किया और पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा।इस दौरान, अजीता सिंह ने चेकिंग अभियान भी चलाया। उन्होंने बिना हेलमेट और तेज रफ्तार से वाहन चला रहे बाइक सवारों को रोककर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने तथा अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया।जगतपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि इस पहल से छात्रों का मनोबल बढ़ता है और अन्य छात्राओं को भी प्रेरणा मिलती है।पंडित जालीपा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र तिवारी ने कहा कि ऐसे अभियान छात्रों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का संचार करते हैं, जिससे वे समाज में अपनी सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रेरित होते हैं।इस अवसर पर सर्वेश त्रिवेदी, जगतपुर थाने की टीम से उप निरीक्षक अमित सिंह, सुरेंद्र सिंह, जीशान शाहिद, हेमंत, कांस्टेबल पवन यादव, जयदेव, रवि, शिव शंकर और हरेंद्र सहित कई अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️