✍️जगतपुर पुलिस की सतर्कता से गायब हुई बाइक मिली खराब लॉक की वजह से एक-दूसरे की चाबी लग गई ✍️

✍️जगतपुर पुलिस की सतर्कता से गायब हुई बाइक मिली खराब लॉक की वजह से एक-दूसरे की चाबी लग गई ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️
✍️जगतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक अजीब घटना सामने आई। यहां दो अलग-अलग मरीजों की बाइक आपस में बदल गईं। एक व्यक्ति अपनी पत्नी का इलाज कराने सुपर स्प्लेंडर बाइक से आया था। उसी दौरान डलमऊ का एक अन्य व्यक्ति भी अपना इलाज कराने आया हुआ था।दोनों बाइकों के लॉक खराब होने की वजह से एक-दूसरे की चाबी गाड़ियों में लग गई। डलमऊ निवासी युवक गलती से दूसरे व्यक्ति की बाइक
लेकर चला गया। जबकि उसकी बाइक अस्पताल में खड़ी रह गई।जब पहले व्यक्ति को इलाज के बाद अपनी बाइक नहीं मिली, तो उसने जगतपुर थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया। जांच में पता चला कि खराब लॉक की वजह से दोनों व्यक्ति एक-दूसरे की बाइक ले गए थे। पुलिस की मदद से मामला सुलझ गया और दोनों को उनकी बाइकें वापस मिल गईं✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



