✍️शंकरपुर एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों को किया साफ✍️

✍️शंकरपुर एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों को किया साफ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️
✍️रायबरेली के जगतपुर स्थित राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज, शंकरपुर में 66 यूपी एनसीसी बटालियन के कैडेट्स ने एक स्वच्छता अभियान चलाया। इस पहल का उद्देश्य कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा बनाना था।अभियान के दौरान, कैडेट्स ने कॉलेज के आसपास, दुर्गा धाम मंदिर के परिसर, शंकरपुर, दुर्गन गांव, मनोहरगंज और शारदा नहर की पटरियों पर विशेष रूप से साफ-सफाई की।उन्होंने प्लास्टिक की थैलियों और अन्य कचरे को इकट्ठा कर थैलों में भरा और उनका उचित निस्तारण किया। इस स्वच्छता कार्यक्रम में सीनियर डिवीजन और जूनियर डिवीजन दोनों के कैडेट्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जूनियर एनसीसी इंचार्ज मनोज कुमार की देखरेख में सभी कैडेट्स ने मिलकर क्षेत्र और वातावरण को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️