✍️जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय की कार्यशाली बनी प्रेरणा का स्रोत✍️

✍️जगतपुर “थाना प्रभारी अजय कुमार राय” की कार्यशाली बनी प्रेरणा का स्रोत✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️
✍️थाना क्षेत्र जगतपुर की “प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय” अपनी कर्तव्यनिष्ठ पारदर्शी कार्यशाली और जनसंपर्क के प्रति समर्पण भाव के चलते क्षेत्र में जनता के बीच विशेष स्थान बना चुके हैं पुलिस को आमतौर पर डर और शक्ति से जोड़कर देखा जाता है लेकिन राय ने इस छवि को बदलते हुए जैन मित्र पुलिस की एक सशक्त मिसाल प्रस्तुत की है फरियादियों की बात ध्यानपूर्वक सुना समस्याओं का शीघ्र समाधान करना और कानून के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं का भी ख्याल रखना उनकी कार्यशैली की विशेषता है “थाना प्रभारी अजय कुमार राय” न सिर्फ अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं बल्कि क्षेत्र में सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए भी निरंतर प्रयासरत हैं गांव-गांव जाकर जनसंवाद पीस कमेटी बैठकों का आयोजन और स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर उन्होंने पुलिस और जनता के बीच की दूरी को काम किया है उनकी सादगी अनुशासन और सेवा भाव से लोग प्रभावित हैं “थाना प्रभारी अजय कुमार राय” के नेतृत्व में जगतपुर थाना ना केवल अपराध नियंत्रण में प्रभावी भूमिका निभा रहा है बल्कि एक आदर्श थाना बनने की दिशा में भी अग्रसर है। जनप्रतिनिधियों से लेकर आम नागरिक तक सभी उनके कार्यों की सराहना कर रहे हैं✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️