Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️जगतपुर थाना परिसर में धूमधाम से मनाया गया 79 वा स्वतंत्रता दिवस✍️

✍️जगतपुर थाना परिसर में धूमधाम से मनाया गया 79 वा स्वतंत्रता दिवस✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️

✍️रायबरेली जिला के जगतपुर थाना परिसर में 79 वे स्वतंत्रता दिवस उत्साह धूम धाम से मनाया गया वही थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने ध्वजारोहण किया वही पुलिस कर्मियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई उन्होंने कहा की पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सतर्क है ।

वही सभी पुलिसकर्मियों को प्रसाद वितरण किया गया।वही इस मौके पर उप निरीक्षक अमित सिंह, अजय मालिक, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, जीशान शाहिद, ऋषिकेश,अजीत सिंह,हेमंत, गुलाम,अमन ,कोंस्टेलब पवन यादव,शिव शंकर, रवि,राम,दीपांशु, दीवान विपिन मिश्रा, सोनू यादव आदि मौजूद रहे✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️