✍️पूरब गांव में खड़ंजा जर्जर से ग्रामीण परेशान, अवागमन में होती है परेशानी ✍️

✍️पूरब गांव में खड़ंजा जर्जर से ग्रामीण परेशान, अवागमन में होती है परेशानी ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️
✍️ विकास क्षेत्र जगतपुर के अंतर्गत आने वाले पूरब गांव में खड़ंजा जर्जर से ग्रामीण परेशान ग्रामीणों का कहना है की खड़ंजा की स्थिति अत्यंत खराब हो गई खडेंजे की मरम्मत न होने के कारण खडंजा खराब हो चुका है वही खडेंजे के अगल बगल में घास भी उगी है व खडेंजे में लगे ईट इधर उधर बाहर निकले पड़े हुए है।वही ग्रामीण अभिषेक ,शनि रितेश ,सचिन,रमेश,रिपुंजय आदि का कहना है की इस बदहाल खडेंजे की स्थिति इतनी खराब है की दो पहिया वाहन ले जाने में दिक्कत होती है यही लगता है की कही वहन से बाहर न गिर पड़े चार पहिया वाहन के गुजरने पर किनारे खड़े होने की जगह तक नही बचती विशेष रूप से बारिश के मौसम में लोगो को आवागमन में भरी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वही इसी मार्ग से ग्रामीण शंकरपुर गांव में स्थित मां दुर्गा देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए भी इसी रास्ते से जाते है वही इसी मार्ग से भटपुरा, दौलतपुर, पंडित का पुरवा जैसे कई गावो का नवरात्रि के समय इसी रास्ते से आवागमन होता है तथा इसी रास्ते से कई गावो के बच्चे शंकरपुर में स्थित विद्यालय राणा बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज भी जाते है जिससे उन्हें आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।स्थानीय निवासियों की मांग है की उखड़े हुए खड़ेंजे की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️