✍️जगतपुर में बजरंग दल के कार्यकरता ने अपनी जान की परवाह किए बिना कुएं में गिरे सांड को निकाला✍️

✍️जगतपुर में बजरंग दल के कार्यकरता ने अपनी जान की परवाह किए बिना कुएं में गिरे सांड को निकाला✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️
✍️रायबरेली के जगतपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक कुएं में गिरे सांड को सफलतापूर्वक बाहर निकाला। यह घटना बुधवार शाम लगभग 7 बजे मनकामेश्वर छोटा शिव मंदिर के पास हुई, जब एक सांड का पैर फिसलने से वह कुएं में जा गिरा।सूचना मिलने पर बजरंग दल के प्रखंड संयोजक शैलेश कुमार पटेल और पदाधिकारी कमल यादव मौके पर पहुंचे। कमल यादव ने अपनी जान की परवाह किए बिना तुरंत कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों की मदद से रस्सी कुएं में डाली गई, जिससे कमल यादव ने सांड को चारों ओर से बांधा।इसके बाद, सभी के सामूहिक प्रयास से सांड को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान बजरंग दल की टीम से रमेश यादव और ग्रामीण प्रमोद कुमार, सचिन सैनी, गब्बर यादव, यश गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।कस्बे के ग्रामीणों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के इस कार्य की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। ग्रामीणों ने गौ सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताते हुए कहा कि सभी ने मिलकर एक सांड की जान बचाई है। इस साहसिक कार्य के लिए ग्रामीणों ने बजरंग दल के पदाधिकारी कमल यादव को पुरस्कृत भी किया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️