✍️जगतपुर में गणित ओलंपियाड,46 में से 41 छात्रों ने दी परीक्षा, 4 शिक्षकों की टीम ने किया पर्यवेक्षण ✍️

✍️जगतपुर में गणित ओलंपियाड,46 में से 41 छात्रों ने दी परीक्षा, 4 शिक्षकों की टीम ने किया पर्यवेक्षण ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️ ✍️रायबरेली के जगतपुर विकास क्षेत्र में गणित ओलंपियाड का आयोजन हुआ। क्षेत्र के सभी उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों से दो-दो छात्रों को भाग लेना था। कुल 46 में से 41 छात्र परीक्षा में शामिल हुए।परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी चार शिक्षकों को दी गई। इनमें आरपी जगतपुर से अजय यादव, प्राथमिक विद्यालय कजियाना से श्रवण कुमार यादव शामिल थे। साथ ही प्राथमिक विद्यालय पूरे नारायण से अतुल कुमार पांडे
और प्राथमिक विद्यालय मनोहरगंज से मोहम्मद अशरफ ने भी परीक्षा का पर्यवेक्षण किया।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से किरण कुशवाहा, केपी सिंह, मनोज कुमार और अर्चना यादव ने परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा सुचारु रूप से संपन्न हुई।कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय सिंह समेत निर्मला मिश्रा, संतोष कुमार, अमित कुमार सिंह और शालिनी जैन उपस्थित रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️